- प्रतिबंध लगाने के बावजूद नैनीताल में आई अवैध निर्माणों की बाढ़
- डीएम की जांच रिपोर्ट पर आयुक्त ने दिए थे अवैध निर्माण ध्वस्त करने के निर्देश
जांच में हुआ खुलासा
- एक-दो कमरों के या मरम्मत के मानचित्र पास कराकर और निर्माणस्थल पर उनके बोर्डों की आड़ में हो रहे बड़े निर्माण
- वृक्षों से तीन मीटर की दूरी पर ही निर्माण के नियम के विरुद्ध पेड़ों को चिनकर या पेड़ों को भवनों के भीतर घेरकर भी हो रहे निर्माण
- नालों पर अतिक्रमण कर और नालों के ऊपर भी हो रहे निर्माण
- सड़कों पर बेरोकटोक रखी जा रही निर्माण सामग्री
- सील तोड़कर भी हो रहे निर्माण, लोग सील तोड़कर रह भी रहे मकानों में
- ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों में 'प्लाट बिकाऊ हैं' के बोर्ड लगाकर हो रही जमीन की खरीद-फरोख्त
- कंपाउंड करने की नीति दे रही अवैध निर्माण को बढ़ावा, लोग अवैध निर्माणों को कंपाउंड कराकर करा रहे वैध
जांच रिपोर्ट में की गई संस्तुतियां
- संवेदनशील, असुरक्षित व ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों में निर्माणों पर पूर्ण प्रतिबंध लगे
- यहां हुए निर्माणों के बिजली, पानी व टेलीफोन कनेक्शन कटें
- निर्माण सामग्री लाने के लिए हो परमिट व्यवस्था, प्रयोग करने व रखने की जगह बताने पर ही मिलें परमिट
- व्यावसायिक निर्माणों पर लगे पूर्ण प्रतिबंध
- राजमिस्त्रियों का हो पंजीकरण, उन्हें मानकों के अनुसार कार्य करने का दिया जाए प्रशिक्षण
- ग्रीन बेल्ट की जमीन भूस्वामियों से सर्किल रेट पर खरीदकर वन विभाग को दे दी जाए
- अनुमति से अधिक के निर्माणों पर पास नक्शे हों निरस्त
- अवैध निर्माणों को सील करने की व्यवस्था अव्यावहारिक
- नगर के प्रतिबंधित क्षेत्रों की जानकारी का हो व्यापक प्रचार-प्रसार
यह भी पढ़ें:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें