मंगलवार, 11 जनवरी 2011

रानीखेत-बिनसर बनेगा पर्यटन सर्किट

कुमाऊं मंडल विकास निगम की बोर्ड बैठक में हुआ निर्णय

नैनीताल (एसएनबी)। कुमाऊं मंडल में पर्यटन गतिविधियों का मुख्य संचालक कुमाऊं मंडल विकास निगम मंडल में रानीखेत, भतरोंजखान व बिन्सर महादेव को जोड़कर नया पर्यटन सर्किट निर्मित करेगा। साथ ही निगम स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए एक दर्जन से अधिक टीआरसी को पीपीपी मोड में देगा। मंगलवार को सूखाताल टीआरसी में नये प्रबंध निदेशक चंद्रेश कुमार एवं जीएम दीप्ति सिंह का निगम में स्वागत करने के साथ शुरू हुई बैठक में यह निर्णय लिए गए। इसके साथ ही उपाध्यक्ष रवि मोहन अग्रवाल के प्रस्ताव पर जागनाथ-बागनाथ-बैजनाथ तथा हाट कालिका व पाताल भुवनेर को जोड़ते हुए तथा उपाध्यक्ष माधवानंद जोशी के प्रस्ताव पर एबट माउंटदे वीधूरा-मायावती आश्रम के अन्य सर्किट प्रस्तावों को भी स्वीकार कर लिया गया। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना के घाटे में चल रहे 14 टीआरसी एवं खनन पट्टों को पीपीपी मोड में देने के प्रस्ताव धरोहर राशि बढ़ाने की शर्त पर स्वीकार किए गए। निगम को दैवीय आपदा से हुए 3.5 करोड़ के नुकसान की भरपाई के लिए सीएम से अनुरोध करने, मुख्यालय में कर्मचारियों के कार्य विभाजन के प्रस्तावों को भी अनुमोदन दे दिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष रवि मोहन अग्रवाल व माधवानंद जोशी, निदेशक वेद ठुकराल, ठाकुर विश्वास, सुधीर मठपाल, विनोद पांडे व ज्ञान वंसल, मंडलीय प्रबंधक डीके शर्मा, कंपनी सचिव अनिल आर्य, अमिता जोशी, टीएस बोरा व एलडी जोशी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
(फोटो पर डबल क्लिक करके समाचार पत्र के स्वरुप में अन्यथा अनुवाद कर दुनियां की अन्य भाषाओं में भी पढ़ सकते हैं.)

कोई टिप्पणी नहीं: